सोलर सिस्टम को खरीदते समय मुख्यतः सोलर पैनल, इन्वर्टर और बैटरी के टेक्नोलॉजी और कीमत आदि पर ध्यान देते है लेकिन बाकि चीजों को नजरंदाज कर देते है जिस वजह से अच्छी कंपनी के सोलर पैनल और इन्वर्टर खराब हो जाते है सोलर सिस्टम के इंस्टोलेशन के समय दो वायर को कनेक्ट करने के लिए MC4 कनेक्टर को काम में लिया जाता है जिससे वायर को शोर्ट सर्किट,धुप और पानी से बचाने के लिए MC4 कनेक्टर को काम में लिया जाता है MC4 कनेक्टर क्या है, कैसे लगायें, इसकी कीमत कितनी है, और फायदे?
Table of Contents
MC4 कनेक्टर क्या है?

MC4 कनेक्टर का पूरा नाम “मल्टी-कॉन्टैक्ट, 4 मिलीमीटर” है नॉर्मली दो वायर को कनेक्ट करने के लिए MC4 कनेक्टर का उपयोग किया जाता है जिससे कनेक्शन को शोर्ट सर्किट और पानी लगने से बचाया जाता है MC4 कनेक्टर सोलर पैनल के वायर को आसानी से कनेक्ट और डिस्कनेक्ट किया जा सकता है MC4 कनेक्टर के 2 भाग होते है 1.मेल कनेक्टर, 2.फिमेल कनेक्टर यहाँ पर मेल कनेक्टर को पॉजिटिव साइड में और फिमेल कनेक्टर को नेगेटिव साइड में काम में लिया जाता है कनेक्टर के अंदर यहाँ पर आपको एक कनेक्टिंग प्लेट या थिम्ब्ल मिलती है जिसमे बड़ी या मोटी प्लेट मेल कनेक्टर की और छोटी प्लेट फिमेल कनेक्टर के लिए होती है यह IP67 और IP68 रेटिंग के साथ आते है जो की वाटर रजिस्टेंस/प्रूफ होते है|

हेल्पिंग टूल्स :
MC4 क्रिम्पिंग टूल: क्रिम्पिंग टूल की मदद से आप वायर को कनेक्टिंग प्लेट से कनेक्ट करने के लिए काम में लिया जाता है|

MC4 स्पेनर: स्पेनर की मदद से MC4 कनेक्टर को खोलने और बंद करने के लिए किया जाता है|

वायर कटर: कटर से वायर को सही तरीके से काटा जाता है|

MC4 कनेक्टर का इंस्टोलेशन –
1 स्टेप: सबसे पहले यहाँ कटर की मदद से वायर को 1/2 इंच तक छिल लेंगे जिससे वायर को सही तरीके से कनेक्टिंग प्लेट के अंदर लगाया जा सके|

2 स्टेप: इसके बाद क्रिम्पिंग टूल को लेगे यहाँ पर क्रिम्पिंग टूल के आगे के तरफ आपको 2.5mm,4mm और 6mm के कट देखने को मिलता है अब यहाँ पर हम 4mm वायर को कनेक्टिंग प्लेट से कनेक्ट करने के लिए कनेक्टिंग प्लेट को इसके लिए प्लेट को क्रिम्पिंग टूल के आगे 4mm वाली जगह पर प्लेट को रख कर क्रिम्पिंग टूल को प्रेस कर के लॉक कर देंगे जिससे प्लेट हिले नहीं

3 स्टेप: उसके बाद वायर के छिले हुए भाग को प्लेट पर रख क्रिम्पिंग टूल को पूरा प्रेस कर टाईट करेगे जिससे वायर और प्लेट मजबूती से कनेक्ट हो जाए|

4 स्टेप: उसके बाद प्लेट को कनेक्टर के पीछे वाले हिस्से से कनेक्टिंग प्लेट को अंदर डालकर प्रेस करेगे जहाँ पर एक कट की आवाज आने पर रुक जायेगें फिर यहाँ पर स्पेनेर की मदद से कनेक्टर को टाईट कर देंगे जिससे किसी भी कंडीशन में पानी अंदर न जा पाए |

इसी तरह से आप दुसरे सभी कनेक्टर को आप आसानी से कनेक्ट कर सकते है और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा विडियो देख सकते है|
MC4 कनेक्टर के फायदे:
- इस कनेक्टर को लगाने से सोलर पैनल और इन्वर्टर में शोर्ट सर्किट का खतरा नहीं होता है
- कनेक्टर से वायर की जॉइंट को पानी और धुप से बचाया जाता है
- MC4 कनेक्टर से वायर को एक दुसरे से आसानी से कनेक्ट और डिस्कनेक्ट किया जा सकता है
MC4 कनेक्टर की कीमत क्या है?
नॉर्मली बाजार में MC4 कनेक्टर की कीमत 20 – 30 रूपये तक होती है MC4 कनेक्टर कीमत इनकी क्वालिटी और टाइप के आधार पर कम या ज्यादा हो सकती है जो की सोलर सिस्टम विक्रेता की शॉप या ऑनलाइन से आप खरीद सकते है|
सारांश:
दोस्तों इस ब्लॉग में हमने आपकों सोलर पैनल के वायर को कनेक्ट करने के लिए MC4 कनेक्टर को काम में लेना कितना जरूरी है और इसको काम में लेकर आप अपने सोलर सिस्टम को शोर्ट सर्किट और दूसरी समस्याओ से बचा सकते है यदि आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करे और कोई सवाल पूछना चाहते हो तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है