सोलर सिस्टम का एक मुख्य भाग होता है सोलर पैनल, क्योंकि सोलर पैनल का ही काम होता है सूर्य की रोशनी से बिजली को पैदा करना| ऐसे में एक सही सोलर पैनल का चयन करना बहुत जरुरी हो जाता है बाजार में मुख्यतः 5 तरह के पैनल सबसे ज्यादा देखने को मिलते है जिसमे पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन, मोनो परक, हाफ – कट और बाइफेसियल सोलर पैनल शामिल है लेकिन इन सभी में जो सबसे ज्यादा पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल देखने को मिलते है क्योंकि इन सोलर पैनल की कीमत सबसे कम होती है| इन पैनल के क्या फायदे नुकसान है पूरी जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिलेगी|
Table of Contents
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल क्या हैं?
सोलर पैनल एक से अधिक सोलर सेल से मिल कर बने होते है इसमें जिस टेक्नोलॉजी के सेल को काम में लिया जाता है उसी से ही पुरे सोलर पैनल को जाना जाता है| पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर सेल कई सारे सिलिकॉन क्रिस्टल से मिल कर बने होते है तथा आकार में चतुर्भुजी (square shape) और नीले रंग के होते है| विभिन्न सिलिकॉन क्रिस्टल से मिल कर बने होने के कारण इनकी दक्षता अन्य तकनीक के सोलर पैनल से थोड़ी बहुत कम होती है लेकिन साथ में इनकी कीमत भी कम होती है|
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की दक्षता (Efficinecy) हैं?
सोलर पैनल की दक्षता सोलर पैनल के क्षेत्रफल (लम्बाई * चौड़ाई) में बनने वाली बिजली पर निर्भर करती है| पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की दक्षता 13% से 16% तक होती है वही बात करे मोनो परक सोलर पैनल की तो इनकी दक्षता (एफिशिएंसी) 22% तक होती है|
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के फायदे और नुकसान
- फायदे
- कम कीमत
- आसानी से उपलब्ध
- नुकसान
- धुप कम होने पर और बादल होने पर क्षमता कम हो जाती है|
- कम दक्षता (Efficiency) 13 से 16% तक
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत क्या हैं?
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत सबसे कम होती है 1 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत ₹22,000 से लेकर ₹26,000 रूपये तक है| सोलर पैनल की कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने किलोवाट या क्षमता के सोलर पैनल खरीद रहे है जैसे जैसे आप सोलर पैनल की संख्या बढ़ाते है कीमत भी उतनी ही कम देनी होती है|
पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल ख़रीदे या नहीं हैं?
सोलर पैनल का चयन जरूरतों को समझते हुए बजट और अपने क्षेत्र के जलवायु के आधार पर करना चाहिए| आसान भाषा में समझे तो आप एसी किसी जगह रहते है जहाँ पर्याप्त धुप मिल जाती है और आपका बजट भी कम है तो पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल को खरीद सकते है लेकिन यदि आप ठंडे स्थानों जैसे हिमालय, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से है तो आपको मोनो परक सोलर पैनल का चयन करना चाहिए साथ ही और बेहतर जानकारी के विडियो को देख सकते है:
सारांश
इस ब्लॉग के माध्यम से आपने पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के बारे जाना है साथ ही किन किन स्थानों पर पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की मदद से कम कीमत में बिजली बना सकते है|
Pingback: एटम सोलर रूफ - अब छत से बनाये खुद की बिजली - Solarable
Pingback: मोनो पर्क सोलर पैनल - कम धुप में बनाये खुद की बिजली ? - Solarable