दोस्तों, आज के समय में हर जगह सोलर सिस्टम को काम में लिया जा रहा है सभी की कोशिश होती है काम में न आने वाली जगह पर सोलर पैनल लगवाए और खुद की बिजली बनाए| ऐसे में कार पार्किंग की जगह पर, घर के बाहर और टिन शेड पर अक्सर लोग सोलर सिस्टम का इंस्टालेशन करवाते है लेकिन यहाँ जो दिक्कत होती है सोलर पैनल को लगाने के लिए पहले टिन शेड स्ट्रक्चर फिर टिन शेड फिर सोलर पैनल स्ट्रक्चर और फिर कहीं जाकर सोलर पैनल इनस्टॉल किये जाते है जिससे फ्री बिजली के चक्कर में बहुत सारे पैसे खर्च हो जाते है ऐसे में इस समस्या के समाधान के लिए बात करेंगे एटम सोलर रूफ के बारे में| एटम सोलर क्या है, कीमत क्या है और कहां से खरीदें?
Table of Contents
एटम सोलर पैनल क्या है?
एटम सोलर पैनल विसाका इंडस्ट्रीज की तरफ से आने वाला इंटीग्रेटेड सोलर रूफ पैनल है जो फाइबर सीमेंट बोर्ड और सोलर पैनल को मिला कर बना है| विसाका इंडस्ट्रीज पिछले 40 वर्षो से इको फ्रेंडली और सस्टेनेबल प्रोडक्ट का निर्माण करती है जिससे हमारे एनवायरनमेंट को नुकसान न हो| विसाका इंडस्ट्रीज के फाइबर सीमेंट बोर्ड (Vnext) को आज के समय में इंटीरियर और एक्सटीरियर में काम में लिया जाता है क्योंकि यह काफी मजबूत होते है और इसमें दीमक भी नही लगती है|
इसी प्रोडक्ट को और एडवांस बनते हुए इस पर सोलर पैनल को इन्टीग्रेट किया है जिससे आप इसे टिन शेड और सीमेंट रूफिंग शीट की जगह पर काम में लेकर रूपये की बचत के साथ खुद की बिजली बना सकते है केवल सोलर पैनल के दाम में|
विसाका इंडस्ट्रीज के पास भारत, यूएसए और साउथ अफ्रीका में एटम सोलर पैनल के लिए पेटेंट है|
एटम सोलर पैनल में कौनसी टेक्नोलॉजी है?
एटम सोलर रूफ में पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो पर्क दोनो टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है जिससे आप अपनी जरूरत के आधार पर सही पैनल का चयन कर सके|
बेनिफिट और फीचर
- यह एक कॉस्ट सेविंग प्रोडक्ट है जिससे मात्र 5 साल में ही पूरा इन्वेस्टमेंट वसूल हो जाएगा और आने वाले कई सालों तक हमे मुफ्त बिजली मिलेगी|
- एटम सोलर रूफ के नीचे गर्मी और सर्दी के मौसम का असर इतना ज्हैंयादा नहीं होता है|
- बारिश के समय टीन शेड की तुलना में काफी कम आवाज पैदा होती है|
- यह पैनल 250 किलोमीटर रफ्तार से चलने वाली हवा को भी सह सकते है क्योंकि इनका स्ट्रक्चर बहुत मजबूत होता है|
- बर्फीली जगह पर एटम सोलर रूफ का हर एक पैनल 1000 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है|
- इनका इंस्टॉलेशन लीक प्रुफ होता है|
- यह पैनल A ग्रेड फायर रेटेड होते है यानि आसानी से इनमे आग नहीं लग सकती है|
एटम सोलर पैनल की कीमत क्या है?
1 किलोवाट एटम सोलर सिस्टम की कीमत ₹ 55,000 है इसमें सभी उपकरण और लगाने का शुल्क शामिल है केवल जीएसटी (GST) और सोलर स्टक्चर की कीमत अलग से देनी होगी| यहाँ 1 किलोवाट के लिए सोलर स्ट्रक्चर की कीमत लगभग ₹ 27,000 तक है|
एटम सोलर पैनल की साइज़ और वेट कितना है ?
- एटम सोलर पैनल की लम्बाई चौड़ाई सामान्य सोलर पैनल के समान ही है केवल मोटाई 17mm होती है और वजन 22kg/m होता है|
एटम सोलर पैनल का इंस्टॉलेशन कैसे होगा?
एटम सोलर पैनल का इंस्टॉलेशन कंपनी के इंजीनियर की टीम द्वारा किया जाता है साथ ही कंपनी द्वारा इन सोलर पैनल को देश के कई भागों में लगाया गया है अधिक जानकारी के लिए आप विडियो देख सकते है:
एटम सोलर पैनल को कहाँ से खरीदें?
यदि आप एटम सोलर पैनल को खरीदना चाहते है या इंस्टॉल करवाना चाहते है तो कंपनी के कॉन्टेक्ट नंबर +91 9100682886 (सेल्स) से संपर्क कर सकते है या फिर कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट (atum.in) पर जा कर एक इन्क्वारी (Enquiry) फॉर्म भर सकते है जिसके बाद सपोर्ट टीम आपसे सम्पर्क करके पूरी जानकारी आपको देगी|
सारांश
इस ब्लॉग में आपको एटम सोलर पैनल के बारे में सभी जानकारी दी गई है इन सोलर पैनल को काम में लेकर आप भी अपनी छत से खुद की बिजली बना सकते है यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कॉमेंट करके हमे जरूर बताए और अधिक जानकारी के लिए देखे हमारा वीडियो|